
जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मद्देड़, गंगालूर और जांगला थाना क्षेत्रों में की गई सघन कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
इन सभी अभियानों में सुरक्षाबलों ने रणनीतिक रूप से इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सली वर्दियां, पिट्ठू बैग, प्रतिबंधित नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की कई सामग्रियां बरामद की गई हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं और लंबे समय से सुरक्षाबलों की निगरानी में थे। इनसे पूछताछ जारी है जिससे संगठन से जुड़ी अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा।