SECL गेवरा खदान में बड़ा हादसा, कोयला चोरी कर रहे दो युवकों की दबने से मौत, निकाले गए शव

कोरबा जिले के एसईसीएल गेवारा कोयला खदान में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये तीनों युवक कोयला चोरी करने खदान में घुसे थे। मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान साहिल धनवार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। सात घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को बाहर निकालते ही ग्रामीण और परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। वहीं, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल पीड़ित परिवार की ओर से एसईसीएल से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और एसईसीएल की निजी कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी। इस हादसे में विशाल यादव और धन सिंह कंवर की मौत हो गई। वहीं, तीसरा किसी तरह बाहर निकलकर गांव में गया और घटना की सूचना दी। जहां तीसरा लड़का साहिल धनवार घायल है। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। हरदी बाजार पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोयला चोरी की घटनाएं आज भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एसईसीएल पीआरओ बिलासपुर शनीश चंद्रा ने बताया कि एसईसीएल गेवारा परियोजना में खनन कार्य के संचालन में कोई दुर्घटना नहीं हुई है, न ही कोई एसईसीएल कर्मी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि दीपका पुलिस से उन्हें सूचना मिली है कि कुछ लोग गेवारा और दीपका खदान की सीमा पर पड़े कोयले को निकालने गए थे। वहां दो लोगों के दबे होने की खबर है। जिस स्थान से कोयला निकाला जा रहा था वह खदान से करीब 20 से 25 फीट ऊपर है। उसी स्थान पर यह दुर्घटना हुई।