Samachar Nama
×

डॉ. सचिन कुमार गुप्ता की उपलब्धि, अंतरिक्ष विज्ञान और रक्षा शोध के लिये कर रहे काम

डॉ. सचिन कुमार गुप्ता की उपलब्धि, अंतरिक्ष विज्ञान और रक्षा शोध के लिये कर रहे काम

बलरामपुर-रामानुजगंज शहर के डॉ. सचिन कुमार गुप्ता वर्तमान में जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के सतीश धवन अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के अंतर्गत आईआईएसटी-इसरो केंद्र में एवियोनिक्स विभाग में रिसर्च प्रोफेसर और वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य रक्षा क्षेत्र के लिए ड्रोन से लेकर सैटेलाइट तक ग्राउंड सपोर्ट देने वाले नैनो सैटेलाइट, इंटर-सैटेलाइट लिंक (आईएसएल) ड्रोन और संचार प्रणाली विकसित करना है। साथ ही हमारा प्रयास देश की युवा पीढ़ी को इस उन्नत तकनीकी क्षेत्र के लिए तैयार करना है। डॉ. गुप्ता मूल रूप से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले (छत्तीसगढ़) के बसकेपी गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बसकेपी और रामानुजगंज से की। इसके बाद उन्होंने एनआईटी रायपुर, आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी और नेशनल चियाओ तुंग यूनिवर्सिटी (एनसीटीयू), सिंचु, ताइवान से उच्च शिक्षा प्राप्त की।

आज तक उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं एवं पुस्तकों में 250 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं तथा विश्व के अनेक प्रतिष्ठित मंचों जैसे जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी (अमेरिका), कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (यूके) आदि पर अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए हैं। डॉ. गुप्ता अपनी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने माता-पिता जयंती देवी एवं कृष्ण कुमार गुप्ता को देते हैं, जिनका आशीर्वाद जीवन में सबसे बड़ी सम्पत्ति है। इसके साथ ही वे अपने चाचा बसंत कुमार गुप्ता, एडवोकेट अरुण कुमार गुप्ता एवं विनोद कुमार गुप्ता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। विशेष रूप से चाचा अरुण कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं सहयोग के बिना उनका इस मुकाम तक पहुंचना लगभग असंभव था। इसके साथ ही वे अपनी इस सफलता के लिए अपने गुरु जन एवं पूर्व मित्रों, जिन्होंने उन्हें प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा प्रदान की, का आभार व्यक्त करते हैं। सचिन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरा यह सफर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा और वे भी अपने-अपने क्षेत्र में जिले एवं देश का नाम रोशन करेंगे।

Share this story

Tags