उप मुख्यमंत्री अरुण साव अचानक पहुंचे बिलासपुर उच्च न्यायालय, अधिवक्ता साथियों से मिल पुराने दिन किए याद

उपमुख्यमंत्री एवं विधि एवं विधायी कार्य मंत्री अरुण सो आज अचानक बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर पहुंचे। उन्होंने उच्च न्यायालय में वकालत के दिनों के अपने पुराने वकील साथियों से मुलाकात की। इस दौरान पुरानी यादें ताजा हुईं। न्यायालय परिसर में ही उनके मित्रों के बीच खूब हंसी-मजाक भी हुआ। सो ने कहा कि लंबे समय बाद अपने वकील साथियों से मिलना एक भावुक क्षण था, जिसमें पुराने दिनों की यादें एक बार फिर ताजा हो गईं। इस अवसर पर महाधिवक्ता के कार्यालय कक्ष में अतिरिक्त महाधिवक्ता सहित उच्च न्यायालय के अन्य वरिष्ठ वकीलों से विधिक विषयों एवं न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सो पुराने दिनों को याद करते हुए सभी का हालचाल पूछते हुए खुश नजर आए। उपमुख्यमंत्री सो ने कहा कि उन्होंने बिलासपुर उच्च न्यायालय में उप महाधिवक्ता का दायित्व संभाला था और उसके बाद राजनीति के माध्यम से सीधे आम लोगों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद उच्च न्यायालय परिसर में आकर वरिष्ठ वकील साथियों से मुलाकात की। इस दौरान केंद्र सरकार के नए कानूनों एवं जनहित में उसके संवेदनशील क्रियान्वयन के संबंध में उपयोगी सुझावों का आदान-प्रदान भी हुआ।