छत्तीसगढ़ के लड़के दिल्ली से खिला रहे थे सट्टा, भाटापारा पुलिस ने वहीं दबोचा…
आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भाटापारा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर एक अंतरराज्यीय गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें से 8 छत्तीसगढ़ से हैं। शेष दो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से हैं। इनके अलावा 52 एंड्रॉयड मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 22 चेक बुक, 8 लैपटॉप भी जब्त किए गए। इसके अलावा 64 बैंक खातों का भी पता लगाया गया है, जिनमें करोड़ों रुपए के लेनदेन का रिकॉर्ड मिला है।
वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी
उल्लेखनीय है कि भाटापारा प्राचीन काल से ही क्रिकेट सट्टे का प्रमुख केन्द्र रहा है। सड़कों और दुकानों की दीवारें अब हाईटेक हो गई हैं। ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट और ऐप के जरिए की जा रही है। हालांकि, भाटापारा पुलिस भी इनसे उतने ही हाईटेक तरीके से निपट रही है। बताया जाता है कि 3 अप्रैल को भाटापारा पुलिस ने संत रविदास वार्ड में घेराबंदी कर मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते दो लोगों को पकड़ा था। ये लोग ऐप्स पर ऑनलाइन लॉग-इन आईडी लेकर ऑनलाइन पैसे का दांव लगा रहे थे।
अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने की तैयारी चल रही है।
उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किये गये। इसी तरह पुलिस को सुहेला गांव के तिगड्डा में आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना भी मिली थी। यहां से भी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी सातों पर जुआ अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए। इसके साथ ही पुलिस ने नाना खखियावाला को लॉग-इन आईडी देने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई। पता चला कि उनका मुख्यालय दिल्ली में है। इसके बाद भाटापारा पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने की तैयारी की।
ये एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं।
महेश कल्याणी (40) लक्ष्मी अपार्टमेंट, भाटापारा
हरिओम वलेचा (25) प्रेम प्रकाश नगर, भाटापारा
अंकित चौबे (24) नैला, जांजगीर-चांपा
आशीष धर्मपाल (31) इस्लापुर, बिलासपुर
पंचशील नगर, भाटापारा का आर्यन गुंदाने (20)।
अभय साहू (21) घोरदा, डोंगरगांव, राजनांदगांव
सत्यम सिंह (22)सीतापुर बैंडवालाल, उत्तर प्रदेश
शिवम मिश्रा (24), सिरमौर, रीवा, मध्य प्रदेश
कपिल होतवानी (36) कालीबाड़ी, रायपुर
पवन कुमार मुंजर (40) पंडरी, रायपुर