Samachar Nama
×

सोने-चांदी के जेवर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल भी बरामद

सोने-चांदी के जेवर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल भी बरामद

सायबर सेल एवं थाना बेरला की संयुक्त टीम ने सोने-चांदी के आभूषण चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। 18-19 मई की दरम्यानी रात अज्ञात चोर दशरथ देशलहर बेरला के मकान का ताला तोड़कर अलमारी का लॉकर तोड़कर 2 जोड़ी चांदी की पायल कीमती 7000 रुपए, 1 जोड़ी चांदी की बिछिया, 3 जोड़ी चांदी के कंगन चुरा ले गए। 9 पत्ती व 5 पत्ती वाला 2 तोला सोने का हार, 4 तोला सोने की पत्ती, 1 जोड़ी सोने की बाली कीमती 13000 रुपए सभी आभूषण कुल 20000 रुपए चोरी हो गए। इस संबंध में थाना बेरला में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को 1 जून को बेरला से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी कृष्णा निषाद (38 वर्ष), पीयूष कुमार नंदी (24 वर्ष), यश निषाद (19 वर्ष) तीनों निवासी शारदा पारा कबीरकुटी कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग ने अपना जुर्म कबूल किया। उनकी सूचना के आधार पर 2 जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोड़ी चांदी की बिछिया, 3 जोड़ी चांदी के कंगन, 2 सोने के हार 9 पत्ती व 5 पत्ती, 4 सोने की पत्ती, 1 जोड़ी सोने की बाली कुल कीमती 20,000 रुपए, घटना में प्रयुक्त पुरानी मोटरसाइकिल कीमती लगभग 25,000 रुपए, 45,000 रुपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जांच टीम में बरला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रवींद्र तिवारी, ठाकुर राम घृतहरे, आरक्षक खुशाल बोरकर, सुरेंद्र जांगड़े, धनसाय मीरे, संजय पाटिल, नूरेश वर्मा, जय किशन साहू व अन्य स्टाफ शामिल था.

Share this story

Tags