बिहार प्रधानमंत्री का घर, जब चाहें आ सकते हैं : शांभवी चौधरी

पटना, 6 जून (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री का घर है। वह जब चाहें यहां आ सकते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शांभवी चौधरी ने कहा, "खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री सिवान आ रहे हैं। जो सिवान सीरीज में दिखाया जाता है, वो 2005 से पहले का है। अब जिला भयमुक्त है और इसे ऐसा बनाने में एनडीए की सरकार की अहम भूमिका रही है। बिहार को विकासशील से विकसित राज्य की तरफ ले जाने में प्रधानमंत्री की अहम भूमिका रही है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान जिले का दौरा करने वाले हैं।
राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर शांभवी चौधरी ने कहा, "वह बिहार आ रहे हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं है। बिहार का संस्कार 'अतिथि देवो भव:' का है। वह विपक्ष के नेता हैं और चुनाव का समय भी चल रहा है, ऐसे में नेताओं का आना-जाना तो लगा रहेगा। लेकिन राहुल गांधी ने केंद्र में अपनी सरकार के दौरान महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। महिलाओं को सशक्त बनाने का काम एनडीए की सरकार ने किया है।"
शांभवी चौधरी ने कहा कि, "जननायक कर्पूरी ठाकुर के बारे में कांग्रेस के नेताओं को नहीं पता है। इसलिए वे राहुल गांधी की तुलना उनसे कर रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर एक विचार थे और उनकी विचारधारा एनडीए के संस्कार में है। कर्पूरी ठाकुर जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता है। कांग्रेस अगर उनकी विरासत पर राजनीति करना चाहती है तो उसे यह बताना चाहिए उनके कार्यकाल में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया।"
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जन नायक के नाम से लोकप्रिय कर्पूरी ठाकुर को एनडीए की सरकार ने 2024 में भारत रत्न से सम्मानित किया था।
--आईएएनएस
पीएके/जीकेटी