पहले पीटा, फिर मारी गोली…. भागलपुर में जमीन विवाद में अपने ही बने हत्यारे, आरोपी फरार
बिहार के भागलपुर जिले में ज़मीन के झगड़े को लेकर परिवारों (गोतिया) के बीच खूनी संघर्ष सामने आया है। नवगछिया के परबत्ता थाना इलाके के गढ़िया गांव के रहने वाले रंजीत यादव पर उसके ही परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने बिना डरे उसे गोली मार दी। इलाज के लिए पटना ले जाते समय रंजीत की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बेरहमी से पीटने और गोली लगने के बाद परिवार और पुलिस रंजीत को नवगछिया सब-डिविजनल हॉस्पिटल ले गए। फर्स्ट एड देने के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JLNMCH) रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH रेफर किया गया, लेकिन पटना ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
ज़मीन के झगड़े में हत्या
मृतक की पत्नी ने बताया कि परिवार (गोतिया) में पिछले दो साल से ज़मीन का झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश की वजह से यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि जब रंजीत यादव भैंस चरा रहे थे, तभी सुरेश यादव, अमित यादव, सचिन कुमार, विनीत यादव, दिलीप यादव और घोलटी यादव लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर रंजीत के पास आए। उन्होंने रंजीत के पति पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने रंजीत को गोली मार दी और अपना चेहरा ढककर भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी
घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया SDPO ओम प्रकाश अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। SDPO ने बताया कि पहली नजर में यह घटना जमीन पर दीवार बनाने से जुड़ी लग रही है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है। परबत्ता थाना पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

