Samachar Nama
×

दूसरे दिन भी मीरगंज में बंद का दिखा असर, कारोबार रहा ठप

कोविड-19 संकट के कारण मीरगंज में लगाए गए लॉकडाउन का असर व्यापक तौर पर देखा गया। लगातार दूसरे दिन शहर मे सभी कारोबार ठप्प रहे और व्यापारिक गतिविधियां बन रही। इस दौरान शहर में निर्धारित समय के मुताबिक सुबह में सब्जी मंडी खुली रही और मेडिकल तथा दूध की दुकानों के को खुला देखा गया।
दूसरे दिन भी मीरगंज में बंद का दिखा असर, कारोबार रहा ठप

कोविड-19 संकट के कारण मीरगंज में लगाए गए लॉकडाउन का असर व्यापक तौर पर देखा गया। लगातार दूसरे दिन शहर मे सभी कारोबार ठप्प रहे और व्यापारिक गतिविधियां बन रही। इस दौरान शहर में निर्धारित समय के मुताबिक सुबह में सब्जी मंडी खुली रही और मेडिकल तथा दूध की दुकानों के को खुला देखा गया। शहर के मेन रोड समेत मुख्य व्यवसाय केंद्र गल्ला मंडी दाल मंडी मिल रोड सोनार टोली आदि जगहों पर बंद का पूर्ण प्रभाव देखा गया। व्यवसाई गढवी हालात के मद्देनजर शिक्षा से दुकानों को बंद रखें और किसी तरह का जोखिम लेने से बचते दिखे। हालांकि इस दौरान शहर के हरखौली और बलेसरा रोड में चोरी छुपे दुकानें खुली रहीं तथा कुछ नासमझ दुकानदार बिना मास्क के छोटे-मोटे कारोबार करते नजर आए। रविवार को सुबह में निर्धारित समय से ज्यादा देर तक सब्जी मंडी खोलने पर स्थानीय प्रशासन ने शख्ती दिखाई और दुकानदारों को चेतावनी देते हुए दुकानें बंद करने को कहा। इसके बाद शहर की सभी सब्जी मंडी की दुकाने बंद देखी गई और इक्का-दुक्का दिख रहे लोग भी गायब नजर आए। हालांकि इस बीच शहर में घनी आबादी से दूर सब्जी मंडी ले जाने का प्रशासनिक आदेश एक तरह से विफल नजर आया और पुरानी जगहों पर ही सब्जी मंडी लगी रही।

Share this story