पिता ने कराई शादी तो उसे ठुकरा कर निकाह किया कबूल; शौहर ने निकाला, मगर अब भी FIR में उसका नाम नहीं
पहले उसने बिहार के दरभंगा जिले में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, फिर पड़ोस में रहने वाले शाहिद नामक मुस्लिम युवक से प्यार हो जाने के बाद उसने कोर्ट मैरिज कर ली। अब चूंकि उसके कोई संतान नहीं थी, इसलिए वह अपने प्रेमी की दूसरी शादी में बाधा उत्पन्न करने लगी और उसके ससुराल वालों ने उसे परेशान कर घर से निकाल दिया। एक विवाहिता ने 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। घटना की पुष्टि करते हुए एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पूरी घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर इलाके में घटी। मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के भपुरा गांव में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से की और उसे ससुराल से निकाल दिया। जहां कुछ ही दिनों में नैना को अपने पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवक शाहिद से प्यार हो गया। कुछ ही दिनों में उनका प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला कर लिया।
भागकर कोर्ट में शादी कर ली
इस बीच विवाहिता अपने ससुराल को छोड़कर तथा प्रेमी अपने गांव को छोड़कर दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार गांव में रहने लगा तथा वर्ष 2018 में विधिवत रूप से न्यायालय में विवाह कर लिया। मामला तब और पेचीदा हो गया, जब विवाहिता को कोई संतान पैदा नहीं होने के कारण शाहिद एवं उसके परिजन दूसरी शादी करने पर विचार कर रहे थे, जिसका विवाहिता ने विरोध किया। इसके बाद हालात और खराब होने लगे। जब उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया। इसके बाद विवाहिता ने अपने ससुर समेत 13 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

