उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी, '10 दिन में खत्म कर देंगे…'

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक गलियारों में चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हर राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में लगा हुआ है। इसी बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। कुशवाहा की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली है। साथ ही धमकी देने वाले ने उन्हें 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है, इन 10 दिनों में उन्हें जान से मारने की बात कही गई है।
आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो…
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) June 19, 2025
कुशवाहा को दो अलग-अलग नंबरों से धमकी मिली है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले रहा था। सोशल मीडिया पर कुशवाहा ने दी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी धमकी भरे कॉल के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि आज शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए।
आज शाम 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 पर सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर एमएमएस/एसएमएस के जरिए कहा गया कि अगर आप किसी खास पार्टी पर राजनीतिक बातें करते रहेंगे तो
इसके साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर एमएमएस/एसएमएस के जरिए कहा गया कि अगर आप किसी खास पार्टी पर राजनीतिक बातें करते रहेंगे तो आपको इसके परिणाम भुगतने होंगे, 10 दिन में इसे खत्म करने जैसी बातें भी कही गईं। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि एसएसपी पटना को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य हैं। इस पूरे व्यवधान का तुरंत समाधान होने की उम्मीद है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
उपेंद्र कुशवाहा से पहले भी देशभर में कई लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। एक हफ्ते पहले गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता और प्रॉपर्टी कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जिले में जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी के कई मामले सामने आ चुके हैं।