नेशनल हाईवे-27 पर सफर होगा महंगा, अब यहां भी चुकाना होगा टोल, DM ने जारी किए आदेश
एनएच-27 (पहले एनएच-57) पर गायघाट में मैथी प्लाजा के आसपास कटी हुई सड़कों से गुजरने वाले वाहनों को भी टोल टैक्स देना होगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। इसके अलावा प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन मालिकों को 340 रुपये प्रति वाहन की दर से मासिक पास दिया जाएगा। इसके लिए डीएम ने प्रचार-प्रसार बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
यह शिकायत जिला मजिस्ट्रेट तक पहुंची।
उल्लेखनीय है कि मैथी टोल प्लाजा से 250 मीटर पूर्व दिशा में स्थित हनुमान कट गांव से अवैध रूप से व्यवसायिक व गैर व्यवसायिक भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है। जिसके कारण हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा सरकारी राजस्व की भी हानि हो रही है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट को शिकायत प्राप्त हुई थी।

