भागलपुरवासियों की हो गई बल्ले-बल्ले, एकसाथ मिली दो-दो खुशखबरी, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा एलान

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को जिले के दो सरकारी अस्पतालों का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके अलावा 22 अस्पतालों का शिलान्यास होने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। मंत्री शाहकुंड के अंबा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यानी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे हैं। यहां से मंत्री नाथनगर प्रखंड के गोसाईदासपुर गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यानी आयुष्मान आरोग्य का भी उद्घाटन करेंगे। इससे इन दोनों जगहों पर रहने वाली एक लाख से अधिक आबादी को अपने गांव के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। भवन बनकर तैयार, शुरू होगा इलाज केंद्र सरकार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया है। अंबा और गोसाईदासपुर में यह भवन बनकर तैयार हो गया है। यहां मरीजों को सामान्य बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलने जा रही है। इसके अलावा यहां टीकाकरण का काम भी होगा। वहीं, गोसाईदासपुर गांव के लोग लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य की मांग कर रहे थे, जो पूरी हो गई है।
जमीन मिल गई, अब एजेंसी करेगी भवन का निर्माण
जिले में 22 जगहों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण होना है। मुख्यालय के आदेश पर सभी जगहों पर भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। ऐसे में आने वाले समय में बरमसिया, बंधु जयराम, पीरपाती के जगरनाथपुर, अकबरपुर, अंतीचक, कहलगांव के पक्की सराय, सन्हौला के छोटी नाकी, गोराडीह के मोहपुर, तरछा, सोनू डीह, गोपालपुर के बड़ी मकंदपुर, धरपारा, धरपारा, बुद्धपारा, दुधापारा, लौकिक, नवगछिया, नवादा, उजानी, सिमरा, बुधचक तेतरी, नगर, पुनमा प्रतापनगर समेत कई इलाकों में भवन का निर्माण किया जाएगा।