Samachar Nama
×

बढ़ गई है आखिरी तारीख, 1.20 लाख रुपये के अलावा ये फायदे जान तुरंत करेंगे आवेदन

बढ़ गई है आखिरी तारीख, 1.20 लाख रुपये के अलावा ये फायदे जान तुरंत करेंगे आवेदन

बिहार सरकार ने राज्य प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास योजना 2025) को लेकर सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों (डीडीसी) को नया आदेश जारी किया है। बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहत बनने वाले सभी घरों पर (पीएमजीएवाई) का 'लोगो' प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है। उप विकास आयुक्तों और जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को हाल ही में जारी एक परिपत्र में यह आदेश जारी किया गया है। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने डीडीसी को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पीएमजीएवाई और एमएमजीएवाई आवास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत बन रहे घरों पर 'लोगो' प्रदर्शित हो। इस संबंध में टनकुप्पा प्रखंड की बीडीओ अलीशा कुमारी द्वारा सभी पंचायतों में लोगो लगाने को लेकर मुखिया को पत्र जारी किया गया है। उटलीबारा पंचायत में मुखिया कंचन देवी ने उपरोक्त आदेश का पालन करते हुए लोगो लगाने को लेकर पत्र जारी किया है। लोगो लगाने के एवज में लाभुक द्वारा एजेंसी को निर्धारित 150 रुपये का शुल्क देय है। बीडीओ ने बताया कि सभी नये पीएम आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के मकानों के आगे लोगो लगाया जा रहा है। विभागीय आदेशानुसार पारदर्शिता के लिए लोगो लगाया जा रहा है।

Share this story

Tags