12 जिंदा लोगों को बता दिया मरा हुआ... सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग पर गरजे कपिल सिब्ब्ल
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कई अहम और गरमागरम बहस वाले मामलों की सुनवाई होनी है। इसमें बिहार में जारी एसआईआर यानी विशेष मतदाता सूची संशोधन पर सुनवाई होनी है। इसके साथ ही अन्य राजनीतिक हस्तियों की ओर से संवैधानिक प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी। बिहार एसआईआर को लेकर त्रिकोणीय लड़ाई चल रही है। विपक्ष के साथ-साथ चुनाव आयोग भी इस लड़ाई में है। जहां भाजपा और एनडीए गठबंधन विपक्ष पर चुनाव आयोग को धमकाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने एसआईआर में किसी भी तरह की खामी से इनकार किया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की अध्यक्षता वाली दो जजों की बेंच इसकी सुनवाई करेगी। वहीं, सुनवाई से पहले कोर्ट रूम में जजों और वकीलों के बीच सहज अंदाज देखने को मिला। वकीलों ने जब जस्टिस सूर्यकांत से जल्द सुनवाई की मांग की तो उन्होंने धीरे से कहा- अरे भाई, थोड़ा इंतजार करो, नए मामलों की सुनवाई के बाद इस पर विचार करेंगे। वहीं, जब एक अन्य वकील ने बिहार पंचायत चुनाव से जुड़े एक मामले का जिक्र किया तो जज सूर्यकांत हंस पड़े और बोले, हम तो अभी बिहार में ही व्यस्त हैं।

