वीडियो में देखे तेजस्वी यादव का बड़ा वादा, हमारी सरकार बनी तो चौरसिया समाज के हर उद्देश्य को मिलेगा सम्मान और समर्थन
हमारी सरकार बनी तो चौरसिया समाज जिन उद्देश्यों को लेकर इस सम्मेलन में शामिल है, वे अवश्य सफल होंगे। राजद ने पिछली बार भी चौरसिया समाज को विधानसभा का टिकट दिया था। इस बार भी हम न केवल अपनी पार्टी से, बल्कि राजद समर्थित दलों से भी टिकट दिलाने का काम करेंगे। यह बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार प्रदेश चौरसिया महासभा द्वारा आयोजित चौरसिया चेतना महासम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पान को बागवानी से हटाकर 'कृषि' का दर्जा दिया जाएगा। पटना में 'पान मंडी' की स्थापना की जाएगी।
पान विकास आयोग का गठन किया जाएगा। पान की खेती में हुए नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी। चौरसिया समाज एक मेहनती, ईमानदार और सच्चा समाज है। हाजीपुर से पूर्व राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के नेतृत्व की खुलकर प्रशंसा की। संयोजक और मंच संचालन रवि कुमार चौरसिया ने कहा कि लालू प्रसाद ने हमेशा समाज के मुद्दों को गंभीरता से लिया और हर बार सहयोग किया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार के चौरसिया समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। इस दौरान चौरसिया समाज के श्रद्धेय शिवदयाल सिंह चौरसिया को याद किया गया। उनकी जयंती मनाने के विषय पर भी गहन चर्चा हुई।

