तेज प्रताप ने खुद को बताया 'दूसरा लालू यादव', बोले- 'तेजस्वी बनें मुख्यमंत्री, हम रहेंगे किंगमेकर'

कई किरदारों के साथ अपनी जिंदगी जी चुके तेज प्रताप यादव की नींद अब राजद के रणनीतिकारों के नए किरदार को लेकर उड़ गई है। क्या यह तेज प्रताप यादव की उस शिक्षा के खिलाफ अगली मुहिम नहीं है, जिसके लिए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को लगातार ट्रोल किया जा रहा है? यह सवाल इसलिए भी अहम हो गया है, क्योंकि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने तेज प्रताप के पक्ष में कसीदे गढ़ने शुरू कर दिए हैं। क्या राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ तेज प्रताप यादव का महिमामंडन भाजपा की सोची-समझी राजनीति का हिस्सा नहीं है?
तेज प्रताप किस किरदार के लिए चर्चित हुए?
तेज प्रताप अपने कई किरदारों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी घुड़सवार तो कभी बाइक सवार बनकर युवाओं के बीच मशहूर हुए तेज प्रताप की जीवनशैली भी अलग थी। राजनीति में भी वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फोटो कॉपी जैसे हैं। उनके भाषण में राजद सुप्रीमो की तरह हल्का-फुल्का हास्य तो होता है, लेकिन गुस्सा आने पर एंग्री मैन बनने में देर नहीं लगती। मंच हो या सदन, हाथ लहराने लगते हैं और युवा बेकाबू हो जाते हैं। वही धैर्य साधु की भूमिका में भी आता है। कभी कृष्ण बन गए तो कभी वेश धारण कर बाबा भोले बन गए। इस रूप में वे राजनीति जगत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए। तेज प्रताप को हमेशा से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की राजनीति का संवाहक माना जाता रहा है। वहीं तेजस्वी यादव को थोड़े सुलझे हुए नेता के रूप में देखा जाता है।
पायलट की भूमिका में तेज प्रताप
तेजस्वी से ज्यादा सुलभ रहे तेज प्रताप यादव अब राजनीति की ऊंची उड़ान की ओर बढ़ चले हैं, जहां उन्हें तेजस्वी की तरह शिक्षा को लेकर ट्रोल नहीं होना पड़ेगा। राजद की जमीनी राजनीति से दरकिनार किए गए तेज प्रताप अब हवा में लहराकर आकाश से बात करने का फैसला करेंगे। तकनीकी शिक्षा में पद पाने के बाद वे सामाजिक न्याय की राजनीति के लिए अपने पिता लालू यादव की तरह शिक्षित नेता बनकर राजनीति की नई पारी खेलेंगे।
दरअसल, तेज प्रताप ने अब कमर्शियल पायलट बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है। हाल ही में विमानन प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से जारी सूची में कमर्शियल पायलट प्रशिक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले भाग्यशाली 18 चयनित उम्मीदवारों में तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है।
क्या है भाजपा की मंशा? यह पहली बार नहीं है, बल्कि राजनीति के जानकारों की मानें तो भाजपा ने तय रणनीति के तहत यह बताना शुरू कर दिया है कि लालू प्रसाद की असली राजनीति तेजप्रताप में झलकती है। हाल ही में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तेजप्रताप यादव को बहुमुखी प्रतिभा का धनी राजनीतिज्ञ बताया। तेजप्रताप को लालू परिवार का सबसे प्रतिभाशाली सदस्य बताया। उन्होंने यह भी कहा कि तेजप्रताप के साथ उनके परिवार में अन्याय हुआ है। भाजपा का राजनीतिक अभियान है: प्रवीण बागी वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी का मानना है कि यह भाजपा का राजनीतिक अभियान लगता है। कहावत है कि घर टूटा और लुटा। भाजपा इसी राह पर चल रही है। मंत्री नीरज बबलू ने तेजप्रताप के बारे में जो भी कसीदे पढ़े हैं, उनका मकसद राजद के भीतर ही नेतृत्व तैयार करना है। भाजपा की नीति वोटों को किसी भी तरह बांटकर जीत सुनिश्चित करना है। लेकिन भाजपा तेजप्रताप का जो पक्ष ले रही है, उसमें सच्चाई है। इसमें कोई शक नहीं कि तेजप्रताप में लालू यादव की राजनीति की चिंगारी है। सीधे शब्दों में कहें तो भाजपा राजद समर्थकों के बीच रणनीति के तौर पर यही परोसना चाहती है।