तेजस्वी के '20 महीने' वाले दावे को तेजप्रताप का समर्थन, विपक्ष में सीएम फेस की तस्वीर हुई और साफ

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज़ हो रही हैं। दावों और घोषणाओं का दौर भी अब जोरों पर है।
गुरुवार को पटना में आयोजित राजद युवा संसद कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए खुद को मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार बताया। तेजस्वी ने कहा –
“बस मुझे 20 महीने का वक्त दीजिए, मैं बिहार में उतना विकास कर दूंगा, जितना एनडीए सरकार 20 साल में नहीं कर सकी।”
तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद अब उनके बड़े भाई और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने भी खुलकर उनका समर्थन किया है। इससे पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है।
तेजप्रताप ने जताया भरोसा
तेजस्वी के बयान के कुछ ही घंटों बाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा –
“तेजस्वी ही हमारे नेता हैं, वो मेहनती हैं, ईमानदार हैं और बिहार को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है, वह सराहनीय है।”
तेजप्रताप ने यह भी कहा कि पूरे राजद परिवार और महागठबंधन को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए।
महागठबंधन में सीएम फेस की तस्वीर हुई साफ?
तेजस्वी यादव की यह सीधी दावेदारी और तेजप्रताप यादव का खुला समर्थन आने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि 2025 के चुनाव में 'इंडिया गठबंधन' की ओर से तेजस्वी ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।
हालांकि, अभी तक कांग्रेस और वाम दलों की तरफ से औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजद के भीतर से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं।
एनडीए पर तीखा हमला
तेजस्वी ने अपने भाषण में एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि –
"इन लोगों ने बिहार को सिर्फ जात-पात और दारू-बेरोजगारी का प्रदेश बना दिया है। युवाओं के सपने टूट चुके हैं। हम आएंगे तो नौकरी, शिक्षा, और विकास को प्राथमिकता देंगे।"