IPL 2026 का ऑक्शन बिहार के लिए खास खुशी लेकर आया है। बिहार के दो होनहार क्रिकेटरों ने इस ऑक्शन में शानदार कामयाबी हासिल की है। एक तरफ पूर्णिया के युवा बैट्समैन सार्थक रंजन को IPL टीम मिली, तो दूसरी तरफ रोहतास जिले के फास्ट बॉलर आकाशदीप पर करोड़ों की बोली लगी। इन दोनों कामयाबियों ने पूरे बिहार को गर्व करने की वजह दी है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में पूर्णिया से निर्दलीय MP पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 30 लाख रुपये में खरीदा। इसे सार्थक के क्रिकेट करियर की बड़ी शुरुआत माना जा रहा है। बेटे के IPL में सिलेक्शन के बाद MP पप्पू यादव बेहद इमोशनल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "बधाई हो बेटा, खूब खेलो, अपनी मेहनत और टैलेंट से नाम कमाओ। अब हम सार्थक के नाम से जाने जाएंगे।" उनका यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।
KKR ने सार्थक रंजन को उनकी तेज़ और अग्रेसिव बैटिंग की वजह से टीम में शामिल किया है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शानदार परफॉर्म किया था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ़ 58 गेंदों में सेंचुरी बनाई। उन्होंने इस इनिंग में सात चौके और सात छक्के लगाए, जो उनकी ज़बरदस्त बैटिंग स्किल्स को दिखाता है।
रोहतास के आकाशदीप ने 1 करोड़ रुपये की बोली लगाई
रोहतास ज़िले के शिवसागर ब्लॉक के बद्दी गांव के रहने वाले तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप को IPL 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। KKR ने अबू धाबी में चल रहे IPL 2026 मेगा ऑक्शन में आकाशदीप पर भरोसा जताया है। आकाशदीप इससे पहले IPL में RCB और लखनऊ के लिए खेल चुके हैं। पिछले साल लखनऊ टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट मैच भी खेले हैं और अपनी तेज़ बॉलिंग से नाम कमाया है। यह भी पढ़ें- बिहार न्यूज़: एग्जाम देकर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया हमला, पहले लाठी-डंडों से पीटा और फिर पैर में गोली मार दी
AB क्रिकेट एकेडमी में जश्न
आकाशदीप के सिलेक्शन से सासाराम की AB क्रिकेट एकेडमी में खुशी का माहौल है। एकेडमी के खिलाड़ियों और कोच ने इसे पूरे रोहतास जिले के लिए गर्व की बात बताया। खिलाड़ियों ने कहा कि आकाशदीप करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग करते हैं और बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं। आकाशदीप एक छोटे से गांव बद्दी से निकलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं। उन्होंने 2019 में फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था और बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। आज उनकी सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई है। IPL 2026 का ऑक्शन बिहार के क्रिकेट फैंस के लिए यादगार बन गया है, जिसमें राज्य के दो खिलाड़ियों ने पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है।

