दिनदहाड़े CSP केंद्र से दो लाख की लूट, हथियारबंद अपराधी महिला कर्मी को धमकाकर फरार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी। पारू थाना क्षेत्र के दुखन सरैया गांव स्थित पाना देवी मार्केट में संचालित एक सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) केंद्र को निशाना बनाते हुए तीन हथियारबंद बदमाशों ने करीब दो लाख रुपये की लूट कर ली। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
कैसे हुई वारदात?
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास CSP केंद्र में दाखिल हुए। केंद्र में मौजूद महिला कर्मचारी को बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और कैश काउंटर में रखे रुपये समेट लिए। महिला कर्मी घटना के बाद दम तोड़ती आवाज में मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन अपराधी कुछ ही मिनटों में कैश लेकर फरार हो गए।
CCTV खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। CSP केंद्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की बाइक की नंबर प्लेट भी कुछ कैमरों में कैद हुई है, जिससे जांच में मदद मिल सकती है।
अपराधियों का बढ़ता मनोबल
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से साफ है कि अपराधियों का मनोबल बेहद बढ़ा हुआ है। खासकर CSP जैसे बैंकिंग सेवाओं से जुड़े केंद्रों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते। महिला कर्मचारियों को अकेले केंद्र चलाना पड़ता है, जिससे अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम दे देते हैं।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस गश्त की कमजोर व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी लूट और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है।
पुलिस का बयान
पारू थाने के प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम को इलाके के संदिग्धों से पूछताछ के निर्देश दिए गए हैं और बॉर्डर इलाकों में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है।