फतुहा में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, सीमा विवाद में उलझे थाने, सात घंटे तक रेल लाइन के नीचे पड़ा रहा शव
राजधानी पटना के समीप फतुहा में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, लेकिन सीमा विवाद के चलते चार-चार थानों की पुलिस आपस में उलझी रही। नतीजतन युवक का शव करीब सात घंटे तक रेल लाइन के नीचे पड़ा रहा, जिससे प्रशासनिक संवेदनहीनता उजागर हुई है।
जानकारी के अनुसार, युवक ट्रेन से गिरकर रेल पटरी के नीचे जा गिरा था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन यह तय करने में देर होती रही कि मामला किस थाना क्षेत्र में आता है। सीमा विवाद के कारण फतुहा, बख्तियारपुर समेत आसपास के चार थानों की पुलिस एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालती रही। इस दौरान न तो शव को हटाया गया और न ही जरूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव घंटों तक वहीं पड़ा रहा, जिससे इलाके में नाराजगी फैल गई। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाया। घटना स्थल पर मौजूद लोग लगातार पुलिस से शव उठाने की मांग करते रहे, लेकिन सीमा विवाद सुलझने तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
करीब सात घंटे बाद देर रात फतुहा थाना की पुलिस ने अंततः शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इतनी देर तक शव का रेल लाइन के नीचे पड़ा रहना पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

