थोड़ी देर में दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी, मोतिहारी के गांधी मैदान में जुट रही लोगों की भीड़
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर आ रहे हैं। वह मोतिहारी से बिहार की जनता को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि 18 जुलाई बिहार की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़ी राज्य की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के कई द्वार खुलेंगे।
पीएम मोदी बिहार को रेल परियोजनाओं की बड़ी सौगात देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी से पटना होते हुए नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा प्रधानमंत्री तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

