राहुल गांधी, नीतीश की मुलाकात पर Prashant Kishor का तंज, नेताओं के साथ चाय पीने से विपक्षी एकता नहीं बनेगी !

उन्होंने कहा कि नीतीश पहले बिहार में ही सीटों का ही फामूर्ला जारी कर दे कि बिहार में जदयू, कांग्रेस, राजद और उनके अन्य जो सहयोगी दल हैं वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि क्या नीतीश कुमार अपनी सीट छोड़कर सीपीआई (एमएल) को देंगे। सीपीआई (एमएल) की जीत का औसत नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से ज्यादा रहा है। नीतीश कुमार की पार्टी 110 सीटों पर लड़ कर 42 सीट पर जीती हैं जबकि सीपीआई (एमएल ) 17 सीटों पर लड़कर 12 सीट जीती हैं। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से उनको ज्यादा सीट मिलनी चाहिए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार अपनी सीट छोड़ देंगे? किशोर ने नसीहत देते हुए कहा कि जिसके अपने घर का ठिकाना ही नहीं, वह आदमी पूरे दुनिया में घूमेगा तो वो न घर का होगा ना बाहर का बचेगा।
--आईएएनएस
पटना न्यूज डेस्क् !!
एमएनपी/एएनएम