प्रशांत किशोर का भाजपा-जदयू-राजद पर निशाना: डर की राजनीति से नहीं चलेगा बिहार, जनता को सोच-समझकर वोट देने की जरूरत
सोमवार को सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत महद्दीपुर पहुंचे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार की सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला बोला। महद्दीपुर मेला ग्राउंड में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ के दौरान उन्होंने भाजपा, जदयू और राजद को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे करार देते हुए कहा कि ये दल डर की राजनीति के दम पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
"डर दिखाकर नहीं, विकास करके वोट मांगो"
प्रशांत किशोर ने कहा,
“भाजपा और जदयू वाले राजद का डर दिखाकर वोट मांगते हैं और राजद वाले भाजपा-जदयू का डर दिखाकर लोगों को अपने पाले में लाना चाहते हैं। जनता को डरा-धमका कर राजनीति की दुकान चलाई जा रही है। यह सिलसिला बंद होना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि जनता को अब डर के बजाय बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर वोट देने की जरूरत है। जनता को यह तय करना चाहिए कि वह शिक्षा, रोजगार और विकास चाहती है या डर और जाति की राजनीति।
पलायन, शिक्षा और रोजगार पर उठाए सवाल
प्रशांत किशोर ने बिहार के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले कई दशकों से बिहार के नेताओं ने न तो शिक्षा को मजबूत किया, न ही रोजगार के अवसर पैदा किए। उन्होंने कहा,
“बिहार के युवाओं को आज भी पलायन करना पड़ता है। यहां के नेता इस पर चर्चा नहीं करते, क्योंकि उनके पास कोई ठोस विजन नहीं है।”
"जनता ही बदलाव ला सकती है"
प्रशांत किशोर ने सभा में मौजूद लोगों से अपील की कि वे अब परिवार, जाति या परंपरागत सोच से ऊपर उठकर वोट करें।
“आपके वोट से ही तय होगा कि बिहार अगले 10 साल तक पिछड़ा रहेगा या प्रगति की ओर बढ़ेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी किसी एक जाति या धर्म की पार्टी नहीं, बल्कि हर आम बिहारी की पार्टी है जो नीति आधारित राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है।

