'मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं पीएम मोदी', ओवैसी के विधायक का विवादित बयान
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में आयोजित धरना के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल ईमान ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं। बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि नरेंद्र मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं। मुस्लिम युवा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करते हैं, फिर भी उन्हें आतंकवादी करार दिया जाता है। बाबरी मस्जिद के विध्वंस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाद भाजपा 288 सीटें जीतने में सफल रही और भाजपा सोच रही है कि अच्छे काम करके वह जीत नहीं पाएगी।
विधायक अख्तरुल ईमान ने गोधरा कांड और बिलकिस बानो मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बेटियों की इज्जत उनकी मांओं के सामने लूटी जा रही है। शराब पीते समय बच्चों को जलते अंगारों में फेंक दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा भय का माहौल बनाना चाहते हैं, लेकिन वे डरेंगे नहीं।
वहीं, कार्यक्रम में राजद विधायक अंजार नईमी, पूर्व विधायक तौसिफ आलम समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और धार्मिक नेता मौजूद थे। बैठक के बाद सैकड़ों लोगों ने विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए।