Samachar Nama
×

30 जून तक हर हाल में ज्वाइन करें नवनियुक्त सिपाही… केंद्रीय चयन पर्षद का आदेश जारी
 

30 जून तक हर हाल में ज्वाइन करें नवनियुक्त सिपाही… केंद्रीय चयन पर्षद का आदेश जारी

बिहार में 21,391 नवनियुक्त कांस्टेबलों को इस वर्ष 1 से 30 जून के बीच कार्यभार ग्रहण करने का समय दिया गया है। उनसे योगदान देते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने को कहा गया है। सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति अधिकारी के समक्ष अपनी आवंटित इकाई में रिपोर्ट करने को कहा गया है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल भर्ती से संबंधित अंतिम परिणाम व सूची 9 मई को प्रकाशित की जा रही है। इसे आप परिषद की वेबसाइट पर देख सकते हैं।


अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 2023 में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर चयन के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था। इसकी लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में आयोजित की गई थी। इसके बाद 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक पटना में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) आयोजित की गई थी।

विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। इनमें से सफल 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए चुना गया, जिसमें 86 हजार 539 अभ्यर्थी शामिल हुए।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 21 हजार 391 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इनमें 10,205 पुरुष, 11,178 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। इसमें बिहार राज्य में पंजीकृत एवं प्रशिक्षित 30 गृह रक्षक तथा स्वतंत्रता सेनानियों के 68 आश्रित शामिल हैं।

कोटिवार आरक्षण के आधार पर गैर आरक्षित कोटि से 8 हजार 556 अभ्यर्थी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 2 हजार 140, पिछड़ा वर्ग से 2 हजार 570, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 3 हजार 842, अनुसूचित जाति से 3 हजार 400, अनुसूचित जनजाति से 228 तथा पिछड़ा वर्ग महिला कोटि से 655 अभ्यर्थी शामिल हैं।

चयनित अभ्यर्थियों में से 19 हजार 958 अभ्यर्थी बिहार पुलिस तथा 1 हजार 433 अभ्यर्थी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए चयनित हुए हैं।

Share this story

Tags