
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता प्राथमिक विद्यालय की उर्दू शिक्षिका की बुधवार की सुबह कांट्रैक्ट किलर ने हत्या कर दी। पुलिस ने सीतामढ़ी जिले से दो कांट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है, जिसमें कांट्रैक्ट किलर को भाड़े पर बुलाने वाला मुजफ्फरपुर जिले का एक मौलाना भी शामिल है। तीसरे की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। वारदात में इस्तेमाल पल्सर बाइक जब्त कर ली गई है। पुलिस निस्ता प्राथमिक विद्यालय की उर्दू शिक्षिका मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत बलिया तीसी परसम निवासी मंसूर आलम की पुत्री से भी पूछताछ कर रही है।