भागलपुर जंक्शन पर मुंबई-गोड्डा वीकली एलटीटी के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, प्लेटफॉर्म पर मचा हड़कंप

भागलपुर जंक्शन पर शुक्रवार की शाम एक युवक ने मुंबई से गोड्डा जा रही साप्ताहिक लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे अफरातफरी मच गई। मृतक की उम्र 35-40 वर्ष बताई जा रही है। उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
शाम 5.55 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची, युवक प्लेटफार्म से कूद गया और अपनी गर्दन पटरियों पर रख दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की गर्दन धड़ से अलग हो चुकी थी। प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्री युवक को मानसिक रूप से कमजोर बता रहे थे।
यह घटना उस समय घटी जब डीआरएम जमालपुर से मालदा स्थित अपने सैलून लौट रहे थे। सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश, वरीय मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र, डॉ. मनीष, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी व जीआरपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।