मधेपुरा में पूर्व मुखिया के बेटे की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में फैली सनसनी

जिले के रतवारा थाना क्षेत्र में रविवार को सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। पूर्व मुखिया विशुनदेव शर्मा के पुत्र नवदेधीश शर्मा उर्फ बिलठी शर्मा (29) की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव सोनामुखी बजरंगबली मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक गंगापुर पंचायत के भौरकाट टोला का निवासी था और ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे आलमनगर से किराना सामान लेकर कुसहा अड्डा चौक पहुंचा था। इसके बाद सात बजकर दस मिनट के आसपास वह कचहरी टोला होते हुए सोनामुखी की ओर जाता हुआ CCTV फुटेज में दिखाई दिया। उस समय उसके रिक्शा पर एक अन्य युवक सवार था, जो अब मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है।
घटनाक्रम:
-
हत्या धारदार हथियार से की गई, शव पर कई गंभीर चोट के निशान
-
झाड़ियों में शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत, परिजन बेसुध
-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
-
CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
-
हत्या के पीछे आपसी रंजिश या लूट की आशंका
रतवारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी मधेपुरा की निगरानी में विशेष टीम गठित की गई है, जो CCTV फुटेज, कॉल डिटेल और रिक्शा की लोकेशन के आधार पर छानबीन कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नवदेधीश मेहनती और सरल स्वभाव का युवक था। उसकी हत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।