Samachar Nama
×

 हादसे का शिकार होने से इंडिगो बची, पटना में बिगड़ा विमान का संतुलन

 हादसे का शिकार होने से इंडिगो बची, पटना में बिगड़ा विमान का संतुलन

पटना एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। दरअसल, पुणे से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-653) को शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट पर उतरना था। इसी बीच किसी ने डीजे की लेजर लाइट विमान पर फेंकी, जो पायलट की आंख पर लगी। जैसे ही लेजर लाइट पायलट की आंख पर पड़ी, इंडिगो विमान का संतुलन बिगड़ गया। लेकिन, बिना समय बर्बाद किए पायलट ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए विमान पर नियंत्रण पा लिया और उसे सुरक्षित तरीके से उतार लिया।

पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने लेजर लाइट का इस्तेमाल किया था।
इस संबंध में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन प्रमुख ने बताया कि विमान के पायलट ने बताया कि किसी ने लेजर लाइट दागी थी जो सीधे पायलट की आंख में गिरी। इसकी सूचना थाने को दी गई। सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि लेजर लाइट की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन भी सतर्क हो गया। मामले की सूचना तुरंत एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन और फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस पटना एयरपोर्ट पहुंच गई। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लेजर लाइट कहां और किसने दिखाई।

Share this story

Tags