
घटना रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सासापन गांव में घटी। बरही देवी मंदिर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी सीधे खेतों में जा गिरी। जिससे गिरीश सिंह, अशोक सिंह समेत कई किसानों की करीब तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
घटना के समय खेतों के पास मौजूद ग्रामीण आग की लपटें देखकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग खेतों तक फैल चुकी थी। ग्रामीणों ने बाल्टियों व ट्रैक्टर-टैंकर की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची।
ग्रामीणों के अनुसार बार-बार फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की 13 बीघा फसल भी प्रभावित हो जाती।