सगुना मोड़ स्थित जुडिओ मॉल के रेस्टोरेंट में भीषण आग, कर्मचारियों और ग्राहकों में मची भगदड़

राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खगौल रोड स्थित सगुना मोड़ के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जुडिओ मॉल के चौथे तल्ले पर स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी व ग्राहक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
चंद मिनटों में आग ने लिया विकराल रूप
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जब रेस्टोरेंट में सामान्य रूप से खाना-पीना चल रहा था, तभी रसोईघर की ओर से धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में आग ने रेस्टोरेंट के अन्य हिस्सों को भी चपेट में ले लिया। फायर अलार्म बजते ही भगदड़ की स्थिति बन गई और लोगों ने खिड़कियों और सीढ़ियों से निकलकर जान बचाई।
दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस दौरान रेस्टोरेंट का काफी सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
कैसे लगी आग, जांच शुरू
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या रसोईघर में गैस लीक होने की वजह से लग सकती है। हालांकि, दमकल और पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल की घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्य एकत्र करेगी।
मॉल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
मॉल में मौजूद कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट में अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे आग तेजी से फैली। आग लगने के समय एमरजेंसी एक्जिट और फायर सेफ्टी उपकरणों की स्थिति भी सवालों के घेरे में है।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
पटना जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी। यदि मॉल प्रशासन या रेस्टोरेंट प्रबंधन की ओर से कोई लापरवाही सामने आती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।