Samachar Nama
×

MOTIHARI प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने बताया हिंदी भाषा का महत्व

GANGANAGAR

बिहार न्यूज़ डेस्क !!! शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन डाॅ सीबी सिंह ने किया। डाॅ सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी सिर्फ मातृभाषा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रभाषा भी है। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘हिंदी भाषा का महत्व आवश्यक या अनावश्यक’ था। प्रतियोगिता में सैफायर सदन के छात्र पुलकित मिश्रा, सुमित कुमार, गजनफर अली खान, नवनीत कुमार, राजनंदनी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही टोपाज सदन के छात्र अनुराग कुमार, अतुल कुमार, अमीत कुमार, अभिनव कुमार, अनु कुमारी, हाजरा खातून ने द्वितीय, ऐमरेल्ड सदन के छात्र नीतीश कुमार,आयुश कुमार, आशुतोष प्रिय, रघुवेंद्र सागर ने तृतीय व रूबी सदन के छात्र सोमेश कुमार, अमन कुमार, नवनीत कुमार, अमृत आनंद, रिया कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, भाषण प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में रूबी सदन की विदुषी पराशर ने प्रथम, ऐमरेल्ड सदन की श्रेयासी कुमारी ने द्वितीय व सैफायर सदन की दीपिका कुमारी एवं ऐमरेल्ड सदन के छात्र दिव्यांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर अंतरसदनीय वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।जूनियर वर्ग में रूबी सदन की आतिया अंजुम ने प्रथम, टोपाज सदन के सर्वजीत कुमार ने द्वितीय, ऐमरेल्ड सदन के शेख साहिल ने तृतीय व ऐमरेल्ड सदन के प्रांजल कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी की शिक्षिका पूजा मिश्रा ने किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य सतनाम सिंह ने किया। मौके पर प्रबंधक प्रफुल्ल मिश्रा, नम्रता शर्मा, पूजा मिश्रा, सुमन वर्मा, रिभा गुप्ता, जूही कुमारी, प्रीति सिंह, कामेश्वर मिश्रा, मुकेश सिंह, आशुतोष सिंह, मोहित ठाकुर, रितेश, ब्रजभुषण, अरविंद मिश्रा, संजीव सिंह, द्विजेंद्र कुमार, लखींद्र कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश श्रीवास्तव, लालबाबू प्रसाद, निकेश सिंह, कमलेश्वर तिवारी, रत्नेश्वर सिंह भी थे।

Share this story