
जम्मू सीमा के आर एस पुरा इलाके में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए छपरा के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार (12 मई 2025) को पटना पहुंचा। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और पटना एयरपोर्ट पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इम्तियाज के बेटे इमरान रजा भी उनके पार्थिव शरीर को लेने एयरपोर्ट पर मौजूद थे।