बिहार की पहली पहल, कटहल-फूलगोभी; करेला और लौकी... दुबई के लोग खाएंगे 10 सब्जियां

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को दशरथ मांझी श्रम एवं रोजगार अध्ययन संस्थान परिसर से सब्जियों की ट्रायल खेप की पहली खेप दुबई के लिए रवाना की। इसके बाद मठयोम भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संघ (वेजफेड) के सहयोग से ट्रायल खेप के तौर पर 1500 किलोग्राम सब्जियों की पहली खेप दुबई (यूएई) भेजी गई है, जो बिहार के सहकारिता एवं कृषि क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल है। हर थाली में बिहारी सब्जी के मूल मंत्र के साथ बिहार में उत्पादित सब्जियां अब विदेश पहुंचने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज दुबई भेजी गई पहली खेप में कटहल, गोभी, करेला, दूधी थीस्ल समेत 10 प्रकार की सब्जियां शामिल हैं। हरित सब्जी संघ, पटना, तिरुत सब्जी संघ, मोतिहारी, मिथिला सब्जी संघ, दरभंगा और मगध सब्जी संघ, गया के संयुक्त प्रयास से सब्जियों की पहली ट्रायल खेप दुबई भेजी गई है। इसे सड़क मार्ग से पटना होते हुए वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। बिहार की सब्जियां दुबई पहुंची, सहकारिता मंत्री ने दी हरी झंडी
सहकारिता मंत्री ने कहा- बिहार सब्जियों को विदेश में निर्यात करने के लिए तैयार
मंत्री ने टेस्ट शिपमेंट की पहली खेप को दी हरी झंडी
फेयर एक्सपोर्टर्स लिमिटेड द्वारा दुबई के लुलु मॉल को भेजी गई
यह शिपमेंट फेयर एक्सपोर्टर्स लिमिटेड द्वारा दुबई के प्रतिष्ठित लुलु मॉल के लिए है, जो मध्य पूर्व में एक जाना-माना नाम है। उन्होंने कहा कि भले ही यह एक टेस्ट शिपमेंट है, लेकिन यह राज्य के किसानों की मेहनत और लगन, राज्य की मिट्टी की उर्वरता और बिहार सरकार की दूरदर्शी सोच का प्रतीक है।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र कुमार, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार अंशुल अग्रवाल, वेजफेड के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।