बिहार में पांच साल की मासूम से नाबालिग ने की हैवानियत, शौचालय में मिला शव, दवाई लेने गई थी बाजार
डोभी थाना क्षेत्र में शनिवार को वन विभाग की नर्सरी में बने जर्जर शौचालय में पांच साल की नाबालिग बच्ची का शव मिला। दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना देर रात सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ दवा लेने पिपरघाटी बाजार आई थी। उसकी बड़ी बहन घर लौट आई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो उसके पिता को इसकी सूचना दी गई।
शौचालय में मिला शव
ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने तलाश शुरू की। देर रात लोग वन विभाग की नर्सरी में बने जर्जर शौचालय के पास पहुंचे। बच्ची वहां मिली। उसके गले में तौलिया बंधा हुआ था। बच्ची मृत अवस्था में थी। घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले। परिजन शव को घर ले आए। घटना की सूचना डोभी थाने में दी गई।

