Bihar Election: नीतीश के गढ़ में PK का हमला, बोले- इस बार PM मोदी भी आएं तो 'चचा' को वोट मत देना

जन सूरज मूर्तिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को मुख्यमंत्री के गढ़ नालंदा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत नालंदा जिले के एकंगसराय में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले फर्जी नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, लेकिन अब बिहार की जनता सब समझ चुकी है। जनता बदलाव चाहती है, अफसरों के राज से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा, 'इस बार बिहार की जनता और उनके साथ नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की जनता भी उनकी विदाई की तैयारी कर चुकी है।' इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव का कलम बांटना वैसा ही है, जैसे जंगल में शेर दूध बांट रहा हो। अगर जंगल में शेर दूध बांटे, तो इसका मतलब है कि वह आपको दूध दिखाकर शिकार करेगा।' उन्होंने कहा, ‘इसी तरह तेजस्वी यादव कलम दिखाकर बिहार की जनता को बर्बाद करने जा रहे हैं।’ तेजस्वी यादव कलम चलाने वाले नहीं हैं, सब बंदूक चलाने वाले हैं।
‘मोदीजी आएं भी तो नीतीश चाचा को वोट मत देना’
मुख्यमंत्री के गृह जिले में प्रशांत किशोर की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। कभी भाजपा के चुनावी रणनीतिकार रहे पीकेए ने नालंदा के लोगों से कहा था कि इस बार प्रधानमंत्री मोदीजी भी नीतीश चाचा के लिए वोट मांगने आएं तो उन्हें वोट मत देना।
प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार दोनों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट बिहार की जनता का है, इसलिए कारखाना बिहार में भी लगना चाहिए। उन्होंने लोगों से पूछा कि कारखाना गुजरात में लगना चाहिए या बिहार में, तो लोगों ने एक स्वर में कहा कि कारखाना अब गुजरात में नहीं, बिहार में लगना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने जब लोगों से पूछा कि क्या वे नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं या इस बार उन्हें बाय-बाय कहना चाहते हैं, तो वहां मौजूद हजारों समर्थकों ने हाथ उठाकर कहा कि इस बार नीतीश कुमार को बाय-बाय कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में लालू, नीतीश या मोदी का राज नहीं, बल्कि जनता का राज स्थापित होना चाहिए।