Bihar Election: वैशाली में जनता के बीच फंस गए विधायक जी, लोग बोले- कहां थे 4 साल से...हुई फजीहत

वैशाली में स्थानीय विधायक जनता के बीच फंस गए. जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए टैंकर लेकर पहुंचे लालगंज विधायक संजय सिंह को उस वक्त भारी फजीहत झेलनी पड़ी जब लोग जलजमाव के स्थायी समाधान की मांग करते हुए जल निकासी करने से रोक दिया. हालांकि, विरोध एक दो लोगों ने ही किया, लेकिन इस दौरान विधायक से उनकी बहस हो गई और कमीशन का आरोप लगते ही विधायक जी ने भद्दी गाली तक दे डाली. दरअसल, एनएच 22 पर स्थित भगवानपुर बाजार में बारिश होते ही भारी जल जमाव हो जाता है जिसके आम लोगों के साथ साथ बाजार के दुकानदार परेशान रहते हैं. इसलिए विधायक जी जल निकासी करवाने के लिए टैंकर लेकर खुद पहुंच गए, लेकिन लोगों ने उनका विरोध कर दिया. लोगों का आरोप है कि 4 साल से विधायक जी को यह समस्या नहीं दिखी और जब चुनाव आया तो नेता जी नाली साफ करवाने पहुंच गए.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. महागठबंधन और सत्ता पक्ष के बीच तलवारें खिंच चुकी है. शुक्रवार से यहां की राजनीति में कांग्रेस पार्टी भी सुर्खियां बटोर रही है. कांग्रेस महिलाओं को सेनेटरी पैड बांट रही है. इस सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर है. ऐसे में इसको लेकर खूब विवाद भी हो रहा है. दूसरी ओर चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट से सुधार की कार्रवाई पर भी हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं. उन्होंने आयोग से मांग की है कि वोटर लिस्ट में सुधार के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार को भी शामिल किया जाए. इस बीच सत्ता पक्ष ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनके उनकी पत्नी का नाम कटने का डर सता रहा है. तेजस्वी की पत्नी बिहार से बाहर की हैं. इस वोटर पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन नौ जुलाई को पूरे राज्य में चक्का जाम आंदोलन कर सकता है. उधर नौ तारीख को पप्पू यादव ने भी बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बीच वोटर लिस्ट में सुधार का काम तेजी से चल रहा है. अब तक 1.5 करोड़ घरों में बीएलओ पहुंच चुके हैं.