Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले RJD को नया प्रदेश अध्यक्ष, मंगनी लाल मंडल के नाम की औपचारिक घोषण

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने गुरुवार को राज्य परिषद की बैठक बुलाई। इस बैठक में राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मंगनी लाल मंडल के नाम की औपचारिक घोषणा की गई। लालू यादव ने मंगनी लाल मंडल को उनका प्रमाण पत्र सौंपा। इस बैठक में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत राष्ट्रीय जनता दल के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही पूरे बिहार से राजद के पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे। राजद की आज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के भीतर कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की उम्मीद है। आज की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कई नए प्रस्ताव भी लाए जाएंगे। इन प्रस्तावों का सीधा असर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पर पड़ेगा। संगठन के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।