Bihar Election 2025: माई-बहन मान योजना से राहुल का महिला वोट पर वार, हर बहन को मिलेगा 2500 का अधिकार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी ने महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी शुक्रवार शाम बिहार के गयाजी पहुंचे. यहां उन्होंने 'महिला संवाद' के तहत कई महिलाओं से बात की. इस दौरान उन्होंने चुनावी दांव चलते हुए 'मेरी बहन मान योजना' का ऐलान किया. कांग्रेस की इस योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद राज्य की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मानदेय देने का वादा किया गया है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक्स पर महिलाओं से अपनी बातचीत का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि एक एमएमएस था- डॉ. मनमोहन सिंह, जिनके नेतृत्व में यूपीए सरकार ने मनरेगा दिया, जिससे करोड़ों गरीबों को रोजगार और सम्मान मिला.
मोदी मॉनिटरिंग सिस्टम
उन्होंने आगे लिखा कि दूसरा एमएमएस है- मोदी मॉनिटरिंग सिस्टम, जो गरीब मजदूरों की मजदूरी भी छीन रहा है. ये शोषण ही नहीं, अपमान भी है. हम बिहार की हर बहन को माई-बहन मान योजना के जरिए हर महीने 2500 रुपये देंगे, ताकि वे सम्मान के साथ जी सकें और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ सकें।
आधी आबादी का पूरा अधिकार अभियान
आपको बता दें कि यह विज्ञापन कांग्रेस के आधी आबादी का पूरा अधिकार अभियान के तहत देखा जा रहा है। राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा था कि अगर हमें देश को हर मोर्चे पर आगे ले जाना है तो महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना होगा। महिलाओं की सार्थक भागीदारी के बिना हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते। जब आधी आबादी है तो अधिकार भी पूरे होने चाहिए।
हर महिला को 2500 रुपये
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में 'माई बहन मान योजना' के तहत हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारा समाज वाकई महिलाओं के बल पर चलता है, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी उन्हें उनका वाजिब हक और स्थान नहीं मिला है। सरकार हो या नौकरशाही, हर जगह महिलाओं की भागीदारी सीमित नजर आती है।