Bihar Election 2025 : 'लालू यादव डरलौ ना, तेजस्वी ना डरतौ गे...', RJD नेता बीमा भारती का डांस वीडियो वायरल

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की महिला नेता बीमा भारती का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बीमा भारती कई अन्य महिलाओं और पुरुषों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह वह गाना है जिस पर बीमा भारती डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल, जिस गाने पर बीमा भारती डांस करती नजर आ रही हैं, उसके बोल हैं- 'लालू यादव नहीं डरे, तेजस्वी नहीं डरे...' यानी लालू यादव नहीं डरे, तेजस्वी भी नहीं डरेंगे।
बिहार में कुछ महीनों बाद होने हैं चुनाव
पता चला है कि बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। राजद, भाजपा, जदयू, कांग्रेस, लोजपा समेत बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बार राज्य में मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए की ओर से केंद्र की ओर से पीएम मोदी और राज्य की ओर से नीतीश कुमार चेहरा हैं। वहीं, महागठबंधन की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में है।
बिहार में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये चुनाव नीतीश के नेतृत्व और तेजस्वी की कमान का भविष्य तय करेंगे। बिहार में सत्ता से दूर चल रही बीजेपी भी राजनीतिक माहौल को काफी आगे ले जा रही है।
बीमा भारती जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल
अब बात करते हैं बीमा भारती की। बीमा भारती पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। बीमा भारती 2020 से लगातार 4 बार विधायक रह चुकी हैं। हालांकि इससे पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में थी। लेकिन बिहार में पिछले सत्ता परिवर्तन के दौरान बीमा भारती नीतीश की पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गई थीं।
बीमा भारती की वजह से तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच दरार
आरजेडी में शामिल होते ही बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया। जहां से कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के बाद भी तेजस्वी ने बीमा भारती को पूर्णिया से मैदान में उतारा था। इसकी वजह से तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच दरार आ गई थी। हालांकि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत गए थे। अब देखना यह है कि बीमा भारती को इस बार विधानसभा का टिकट मिलता है या नहीं।