Samachar Nama
×

Bhagalpur हम भी व्रत में, पर आपकी सुरक्षा को अपनी छुट्टियां छोड़ीं, कोरोना का टीका जरूर लें

कोरोनाकाल में आप सेहतमंद हों, इसलिए हमने त्योहारों की छुटि्टयां छोड़ीं। 2020 में भी हमें नवरात्र की छुट्‌टी नहीं मिली थी। इस बार भी 12 घंटे लगातार ड्यूटी कर रही हूं। पंडालों, मंदिरों में कोरोना वैक्सीन की डोज लगा रही हूं। जिउतिया जैसे व्रत में उपवास रखने के बाद भी टीकाकरण कार्य किया।  पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा भी उतना ही है। इसलिए कोरोना वैक्सीन जरूर लें। मास्क के बिना पंडालाें में न जाएं। ये बातें नवरात्र में शहर की नौ नर्सों ने कहीं। उन्होंने कहा, अब तक जिले में 19 लाख 70 हजार 519 लाेगाें में 18 लाख 75 हजार 319 ने टीके लिए।  कुछ अभी बाकी हैं, कई ने सेकंड डोज नहीं लिए हैं। आप पंडालों में मां के दर्शन कीजिए और कोरोना वैक्सीन लेकर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित कीजिए ताकि हमारी ड्यूटी सफल हाे सके। नवमीं पर भास्कर पेश कर रहा है नौ नर्सों की वह शक्ति, जो हमें कोरोना से बचाएगी। ड्यूटी ही नहीं, यह मेरा सामाजिक दायित्व है, आपका भी तो कर्तव्य है...टीका लीजिए, समाज को सुरक्षित कीजिए


बिहार न्यूज़ डेस्क !!! बता दें कि, साल 2020 में भी कई लोग ऐसे थो जिनको नवरात्र की छुट्‌टी नहीं मिली थी और इस बार भी कई लोग 12 घंटे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं । इसी क्रम में एक महिला ने बताया कि, पंडालों, मंदिरों में कोरोना वैक्सीन की डोज लगा रही हूं । इतना ही नहीं, इस महिला ने व्रत भी किया है मगर फिर भी वो अपनी डयूटी कर रही हैं । शहर की नौ नर्सों ने ने कहा कि, आज नवरात्रों को आखिर दिन है और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है मगर कोरोना संक्रमण का खतरा भी उतना ही है। इसलिए कोरोना वैक्सीन जरूर लें । मास्क के बिना पंडालाें में न जाएं । इसके आगे उन्होंने कहा, अब तक जिले में 19 लाख 70 हजार 519 लाेगाें में 18 लाख 75 हजार 319 ने टीके लिए ।

लेकिन अभी तक कुछ लोग ऐसे है जिन्होंने टीके नहीं लिए हैं । आप पंडालों में मां के दर्शन कीजिए और कोरोना वैक्सीन लेकर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित भी कीजिए ताकि हमारी ड्यूटी सफल हाे सके ।

भागलपुर न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story

Tags