
भागलपुर से नवगछिया के बीच नौ किलोमीटर सड़क की मरम्मत होगी। एनएच-131बी पर डामर की परत बिछाने का काम होगा। इससे राहगीरों को जर्जर सड़क से राहत मिलेगी। सड़क पर कई जगह जानलेवा गड्ढे हैं। पानी डामर का दुश्मन है। ऐसे में बरसात में सड़क कितनी टिकाऊ होगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इधर, टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। सड़क की मौजूदा खराब स्थिति को सुधारा जाएगा। इसी माह के अंतिम सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा। एनएच विभाग के अभियंता के अनुसार इस काम की जिम्मेदारी बेगूसराय की मेसर्स विकास कुमार फर्म को सौंपी जाएगी। जिसे दिसंबर तक इसे पूरा करना होगा। इस सड़क की मरम्मत में कुल तीन एजेंसियों ने रुचि दिखाई थी। इनमें मुंगेर की मेसर्स निरंजन शर्मा और पटना की कौशल्या स्टेट शामिल हैं। भागलपुर जीरो माइल चौक से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोड़ तक एनएच 131बी पर 40 एमएम बिटुमिनस (ग्रिट-टार मिश्रण) बिछाया गया।