
सोमवार को निगम कर्मचारी संघ ने नगर निगम सभागार में तत्कालीन नगर आयुक्त डाॅ. प्रीति के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जबकि नवनियुक्त नगर आयुक्त शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar) मंगलवार को कार्यभार संभालेंगे. डॉ. प्रीति ने जहानाबाद डीडीसी पद से इस्तीफा दे दिया है।
विदाई समारोह में महापौर डाॅ. बसुंधरा लाल ने उन्हें शॉल और गुलदस्ते देकर विदाई दी। निगम कर्मचारियों ने एक के बाद एक गुलदस्ते भेंट किए। मंजूषा को भी एक पेंटिंग और उपहार देकर विदाई दी गई। इसके साथ ही डॉ. प्रीति ने केक काटकर विदाई दी।
इस दौरान डॉ. प्रीति ने कहा कि जब हमारा तबादला खगड़िया डीडीसी से हुआ तो हमारे मन में कई सवाल थे। नगर निगम की व्यवस्था और विवादों को लेकर मेरे मन में काफी डर था, लेकिन यहां आने के बाद अब वह बात नहीं रही। मुझे 8.5 महीने तक काम करने का अच्छा अनुभव मिला। निगम के विकास का हिस्सा बनने का अवसर