सड़क हादसे में सेना के जवान की पत्नी की मौत, परिजनों ने बाइक से कुचलने का लगाया आरोप

मधेपुरा में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सेना के जवान की पत्नी की मौत हो गई है। दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र के गोढियारी में रविवार की शाम हुई। मृतका की पहचान गोढियारी निवासी सच्चिदानंद यादव की पुत्री रजिया कुमारी (28) के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर साजिश के तहत बाइक से कुचलकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता सच्चिदानंद यादव ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे रजिया कुमारी अपने घर के पास सड़क पर टहल रही थी। बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसी समय सिमराहा निवासी हलधर यादव, मिथिलेश यादव, उपेंद्र यादव व एक अज्ञात व्यक्ति दो बाइक से वहां पहुंचे। आरोप है कि रजिया को जानबूझ कर जोरदार टक्कर मारी गई और बाइक उसके सिर पर चढ़ा दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद रजिया को गंभीर हालत में मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। नेपाल के विराटनगर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
2017 में आर्मी जवान से हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि रजिया की शादी 2017 में सिमराहा निवासी दुखन कुमार से हुई थी, जो आर्मी में कार्यरत हैं। शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन कुछ समय बाद ही रजिया के ससुराल वाले दहेज में जमीन की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। पिता के अनुसार दुखन ने मयूरवा में दूसरी शादी कर ली और रजिया व उसके बेटे को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद रजिया अपने मायके गोढियारी में रहने लगी। उसने भरण-पोषण के लिए फैमिली कोर्ट में केस किया, जिस पर कोर्ट ने दुखन को 16 हजार रुपये प्रतिमाह देने का आदेश दिया।
थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग
सच्चिदानंद यादव का कहना है कि करीब एक माह पहले दुखन को केस वापस लेने की धमकी दी गई थी और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। उनके दामाद दुखन कुमार फिलहाल बेंगलुरु में पदस्थापित हैं। पिता ने सदर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और नामजद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सदर थाना अधीक्षक विमलेंदु कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।