कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इस साल दो महीने पहले शुरू हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक, ऑनलाइन एप्लीकेशन 30 जनवरी, 2026 तक जमा किए जा सकते हैं। करेक्शन विंडो 2 से 4 फरवरी तक खुली रहेगी। एग्जाम 11 से 31 मई तक होगा।
एग्जाम पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वजह से, स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ा सवाल डोमेन और सब्जेक्ट चुनना है। इस बार स्टूडेंट्स को सिर्फ पांच सब्जेक्ट चुनने होंगे। ऑप्शन में 23 डोमेन सब्जेक्ट, 13 भाषाएं और एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल होगा।
कुल 37 सब्जेक्ट में से पांच सब्जेक्ट चुनने होंगे। 2022 में नौ ऑप्शन थे, 2023 में 10 और 2024 में छह। इसी तरह, 2025 से यह संख्या घटाकर पांच कर दी गई। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा। हर पेपर के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। सवालों की संख्या 50 होगी (सभी ज़रूरी)। हर सही जवाब के लिए पाँच मार्क्स दिए जाएँगे।
हर गलत जवाब के लिए एक मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी। एक्सपर्ट्स ने बताया कि स्टूडेंट्स ऐसे सब्जेक्ट भी चुन सकते हैं जो क्लास 12 में नहीं पढ़े हैं, लेकिन पहले उन्हें अपनी यूनिवर्सिटी और कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करने होंगे। कई सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज़ ने डोमेन सब्जेक्ट्स को लेकर कड़े नियम लागू किए हैं। गलत सब्जेक्ट चुनने से एडमिशन प्रोसेस में दिक्कतें आएंगी।

