तेजस्वी के बाद अब बिहार के डिप्टी CM की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने इस कारण भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह कार्रवाई दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज होने के बाद की है। चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले को लेकर विजय सिन्हा से जवाब मांगा है। तेजस्वी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर विजय सिन्हा पर हमला बोला है।
14 अगस्त तक जवाब मांगा
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद आखिरकार उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि दो वोटर आईडी मामले में विजय सिन्हा को नोटिस जारी किया गया है। उनसे 14 अगस्त तक जवाब मांगा गया है। यह नोटिस चुनाव निबंधन पदाधिकारी पटना की ओर से जारी किया गया है।
तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया था आरोप
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि विजय सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबर भी हैं। उनके पास दो विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता पहचान पत्र हैं। जिसके बाद विपक्ष ने विजय सिन्हा को घेर लिया था। जिसके बाद विजय सिन्हा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दी सफाई
पटना के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इससे पहले अपने दो वोटर कार्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पहले उनका नाम पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज था। अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया था। साथ ही, पटना की मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए भी उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। किसी कारणवश चुनाव आयोग ने पटना से उनका नाम नहीं हटाया और उस फॉर्म को खारिज कर दिया।
5 अगस्त को बीएलओ को आवेदन दिया
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने एसआईआर के दौरान जब मतदाता सूची का प्रारूप जारी किया, तो उन्हें पता चला कि उनका नाम दो जगहों पर दर्ज है। इसके बाद उन्होंने 5 अगस्त को बीएलओ को आवेदन देकर पटना की मतदाता सूची से नाम हटवाने की मांग की थी। अब विपक्ष इस मामले को बेवजह तूल दे रहा है।

