13 महीने बाद एक फिर पीएम मोदी महागठबंधन के गढ़ में भरेंगे हुंकार, इस मुद्दे को लेकर बिहार में सियासत तेज

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गढ़ बचाने और उसे हथियाने के साथ वोटों का समीकरण दुरुस्त करने की होड़ मची हुई है. इस बीच 13 महीने के अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को फिर सीवान जिले के जसौली में आ रहे हैं. इससे पहले मोदी की जनसभा 21 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान सीवान जिले के गोरेयाकोठी में हुई थी. इस बार मोदी बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के नजरिए से प्रधानमंत्री का यह दौरा महागठबंधन के गढ़ में है. फिलहाल इस जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से छह पर महागठबंधन और दो पर भाजपा का कब्जा है. वहीं, सीवान संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जदयू की विजयलक्ष्मी देवी कर रही हैं.
ऐसे में भविष्य के समीकरण को देखते हुए एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम राजद के कब्जे वाली सीट बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में तय किया गया है. मोदी का यह दौरा जहां पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम है, वहीं राजनीतिक दृष्टि से भी इसके दूरगामी निहितार्थ हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के शीर्ष नेताओं के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। 70 से अधिक प्रचार वाहन गांव-गांव घूमकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य व कानून मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में एनडीए नेताओं ने सौ से अधिक छोटी-बड़ी सभाएं और बैठकें की हैं।
अंबेडकर के अपमान को बनाया जा सकता है मुद्दा संभव है कि मोदी के 78वें जन्मदिवस समारोह के दौरान राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा प्रसारित वीडियो के जरिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को अनुसूचित जाति के अपमान पर महागठबंधन द्वारा घेरा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रसारित वीडियो में एक समर्थक ने अंबेडकर की तस्वीर लालू के पैरों के पास रख दी। इस पर लालू ने कोई आपत्ति नहीं जताई। भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया है। लालू ने माफी नहीं मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि पिछले साल सीवान में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने विपक्षी महागठबंधन को जंगल राज, युवाओं के पलायन, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को लेकर घेरा था।
गोरेयाकोठी की सभा में तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर पीएम ने विधानसभा में विपक्ष के नेता पर तीखा कटाक्ष किया था। तब मोदी ने कहा था कि जंगल राज के वारिस मुझे कह रहे हैं कि मोदी को बिस्तर पर आराम मिलेगा। मैं चाहता हूं कि भगवान किसी को बिस्तर पर आराम न दे। देश का हर नागरिक हर दिन ऊर्जा से भरा उत्सवी जीवन जिए। लोकसभा चुनाव के बाद छठी बार आ रहे हैं बिहार 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के बाद मोदी शुक्रवार को छठी बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले पिछले नौ महीने में मोदी दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर, विक्रमगंज और अब सीवान का दौरा कर चुके हैं। वहीं, पिछले 11 साल में मोदी का यह 52वां बिहार दौरा होगा। यह मोदी के बिहार के प्रति विशेष आकर्षण और लगाव को दर्शाता है। सीवान दौरे में मोदी बिहार को दस हजार करोड़ रुपए की योजनाएं समर्पित कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से रामजानकी पथ, पटना और गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन, कई शहरों के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं।