विजय सिन्हा का आरोप, बोले-Nitish Kumar के अहंकार में जहरीली शराब से मरने का थम नहीं रहा सिलसिला !

उन्होंने कहा कि दरअसल चाचा-भतीजे की सरकार में प्रशासन अराजक व सत्ता के संरक्षण में दारू माफिया बेलगाम, निर्भय हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार और जिद में लागू हुई शराबबंदी की नीति की विफलता, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और पुलिस तंत्र की शराब मफियाओं से मिलीभगत व अवैध, अकूत वसूली का ही नतीजा है कि न तो जहरीली शराब के निर्माण व आवक पर रोक लग पा रही है, न शराब पी कर मरने का सिलसिला थम रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता व तानाशाही का ही नतीजा है कि उन्हें शराबबंदी नीति की समीक्षा की मांग से भी उन्हे खराब लग जाता है। बिहार के 600 से भी ज्यादा दबे, कुचले, दलित, गरीब तबके के लोगों को जहरीली शराब ने लील लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, आपकी आंखें मूंद लेने से न तो बिहार की यह भयावह तस्वीर बदल जाएगी, न ही मरने वाले अभागे की तकदीर बदलेगा। उल्लेखनीय है कि सीवान में जहरीली शराब से अबतक पांच लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या अधिक बताई जाती है।
--आईएएनएस
सीवान न्यूज डेस्क !!!
एमएनपी/एएनएम