Samachar Nama
×

भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी की जिम्मेदारी सरकार की है : उदयवीर सिंह

लखनऊ, 19 जून (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को निकालने की पहल पर समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।
भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी की जिम्मेदारी सरकार की है : उदयवीर सिंह

लखनऊ, 19 जून (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को निकालने की पहल पर समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।

उदयवीर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज दुनिया में एक दुखद स्थिति पैदा हो गई है, जहां प्रमुख शक्तियां युद्ध की कगार पर हैं। ऐसी परिस्थितियों में, हमारे नागरिकों की सुरक्षा और उन्हें निकालना सरकार की जिम्मेदारी है। हमारी पार्टी और देश भर के लोगों की यह कामना है कि जहां भी हमारे नागरिक हैं, उनकी सुरक्षित वतन वापसी कराई जाए। किसी भी भारतीय के जीवन पर संकट पैदा न हो पाए।

संभल हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल होने पर उदयवीर सिंह ने कहा कि भाजपा का एकमात्र काम है कि वह किसी भी तरीके से संविधान को बदलना चाहती है, विपक्षी पार्टी के नेताओं पर गलत केस बनाकर उन्हें फंसाना चाहती है। आरोपी बनाकर भाजपा विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना चाहती है, जिससे वह अपने मकसद में सफल हो सके। इधर, भाजपा अपना मकसद संभल से पूरा करना चाह रही है। संभल में जब हिंसा हुई, तो सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क वहां पर नहीं थे। लेकिन, जिस तरह से उन्हें फंसाने का काम किया जा रहा है, हम यह आवाज आगे तक लेकर जाएंगे। जनता जान चुकी है कि भाजपा किस हद तक जा सकती है।

बता दें कि संभल में गत वर्ष शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। इस मामले में एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

गत 24 नवंबर 2024 को संभल की शाही जामा मस्जिद का दूसरे चरण का सर्वे हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार आम लोगों की मौत हो गई। भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया था। इस मामले में कई उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Share this story

Tags